Friday, September 1st, 2017 18:01:11
Flash

इन 20 टेक्निकल स्किल्स से नौकरी होगी आपके पीछे




Education & Career

how-to-find-a-job-you-love-in-3-enjoyable-steps1

पिछले कुछ महीनों से जॉब मार्केट में एच-1बी वीसा और तकनीक का खासा प्रभाव रहा है। जिसके चलते बहुत से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा हैं पर रोजगार के सिमटते अवसरों के बीच बदलती तकनीक ने नए मौके भी मुहैया कराए हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका में ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की मांग बढ़ रहीं है, जो कंप्यूटर को इस तरह से प्रोग्राम कर सकें जो ह्यूमन स्पीच को भी समझ सके।

अपवर्ड डेटा पर ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक नैचरल लैंग्वेज प्रॉसेसिंग की जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल्स प्रति घंटा 123 अरब डॉलर तक कमा रहे हैं। बीते एक साल में इन लोगों की कमाई में 2300 फीसदी तक इजाफा हुआ है। इसके अलावा एप्पल के सीरी और अमेजॉन की इको डिवाइसेज के लिए वॉइस-एक्टिवेटेड वर्चुअल असिस्टेंट्स भी नैचरल लैंग्वेज प्रॉसेसिंग के जरिए ही संभव हुए हैं।

अगर आपके पास ये 20 टेक्निकल स्किलस है तो आप नौकरी के नहीं नौकरी आपके पीछे होगी-

1.नैचरल लैंग्वेज प्रॉसेसिंग
2.स्विफ्ट
3.टैबल्यू
4.ऐमजॉन मार्केटप्लेस वेब सर्विसेज
5.स्ट्राइप
6.इंस्टाग्राम मार्केटिंग
7.माईएसक्यूएल प्रोग्रामिंग
8.अनबाउंस
9.सोशल मीडिया मैनेजमेंट
10.एंगुलर जेएस
11.बिजनेस कंसल्टिंग
12.मशीन लर्निंग
13.ब्रैंड स्ट्रेटजी
14. 3डी रेंडरिंग
15.इन्फॉर्मेंशन सिक्यॉरिटी
16.आर डिवेलपमेंट
17.ब्लूटूथ
18.यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन
19.जेनडेस्क कस्टमर सपॉर्ट
20.नॉड जे.एस. डेवलपमेंट

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories