Friday, August 25th, 2017
Flash

वाटर फेस्टिवल बना मौत का खूनी खेल, 285 की हुई मौत




Burma-Water-Festival

हमारी संस्कृति में जितने भी त्यौहार होते है सभी हमारी खुशी के लिए बने होते है। इन त्यौहारों के दौरान हम खुश होते है ज़िन्दगी में एक नई उमंग होती है लेकिन म्यांमार का वॉटर फेस्टिवल वहां के लिए मौत का खेल बन गया हैं। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक इस साल वाटर फेस्टिवल में 285 लोगों की मौत हुई है।

म्यांमार में नए साल के स्वागत में चार दिन का भव्य जश्न होता है। इसी दौरान अलग-अलग शहरों में वॉटर फेस्टिवल का आयोजन होता है। जिसमें तैराकी, नौका प्रतियोगिता जैसी कई चीजें होती है। लेकिन अब ये वॉटर फेस्टिवल पिछले दो सालों से सैकड़ों लोगां की मौत की वजह बन रहा है।

burma water festival

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जल महोत्सव के दौरान कुल 1200 आपराधिक मामले दर्ज किए गए है। मृतकों में से 10 नेपीथा, 44 यांगून, 36 मांडले, 26 सागेंग, 11 तानिनतेरई, 37 बागो, 11 माग्वे, 20 मोन स्टेट, 17 राखिने, 29 शान और 28 अयेयावाड्डे से हैं। इस दौरान हत्या, कार दुर्घटना, मादक पदार्थों के इस्तेमाल, चोरी, हथियार रखने और सामूहिक हिंसा के मामले दर्ज हुए। इस साल पारंपरिक थिंगयान जल महोत्सव का आयोजन गुरुवार से रविवार तक हुआ। गौरतलब है कि पिछले साल हुए जल महोत्सव के दौरान कुल 272 लोगों की मौत हुई थी और 1,086 लोग घायल हुए थे।

YANGON, MYANMAR - APRIL 14: Burmese celebrate the second day of their new year water festival called Thingyan April 14, 2014 in Yangon, Myanmar. Water-throwing is the distinguishing feature of this important festival during the first four days. Thingyan is similar to other new year festivities seen in Southeast Asian countries such as Laos, Cambodia and Songkran in Thailand. (Photo by Paula Bronstein/Getty Images)

पिछले साल जल महोत्सव में 272 लोग मारे गए थे लेकिन सरकार की तरफ से इनके कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। साल 2016 और 2015 की न्यूज रिपोट्स के मुताबिक सड़क हादसे, नौका डूबने, भगदड़ लोगों की मौत की वजह बने थे लेकिन सरकार की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

No Related

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories