Thursday, September 21st, 2017 21:26:45
Flash

India Couture Week 2017 की शुरूआत होगी अनामिका खन्ना और रोहित बल के कलेक्शन से




Fashion

82-107578885-PAGEICW05_6_5

दिल्ली में होने वाले इंडिया कुट्योर वीक 2017 की शुरुआत फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना और रोहित बल के कलेक्शन से होगी। इस बात की जानकारी फैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया (एफडीसीआई) ने दी। ये फैशन वीक का आयोजन इस साल 24 से 30 जुलाई तक ताज पैलेस होटल में ही होगा। एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने अपने बयान में कहा, ‘अनामिका खन्ना और रोहित बल फैशन की दुनिया की धुरी हैं। वे अपने ट्रेडमार्क के साथ दर्शकों के लिए एक शानदार और भव्य इंडिया कुट्योर वीक की शुरुआत करेंगे।’

उन्होंने बताया कि अनामिका खन्ना अपना कलेक्शन ‘लक्जरी-2017’ नाम से पेश करेंगी। वहीं रोहित बल ‘खुश पोश’ नाम से अपना कलेक्शन पेश करेंगे जो शाही मुगलों के परिधानों से प्रेरित होगा।

lfw

इसमें अनीता डोंगरे, अंजू मोदी, गौरव गुप्ता, मानव गंगवानी, राहुल मिश्रा, मनीष मल्होत्रा, रेनू टंडन, रीना ढाका, श्यामल व भूमिका, तरुण तहिलयानी और वरुण बहल आदि डिजाइनर भी हिस्सा लेंगे। इनके साथ-साथ बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां भी इस फैशन वीक में शिरकत करेंगी।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories