Thursday, August 31st, 2017
Flash

पाक कोच ने कहा, विराट कोहली जैसा है 22 साल का ये खिलाड़ी




Sports

babar-azam

भारत और पाकिस्तान के मैच तो कई दफा आपने देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी भारत के किसी प्लेयर की तुलना पाकिस्तान के प्लेयर से की है। शायद नहीं की होगी लेकिन पाकिस्तान के एक प्लेयर की तुलना अब विराट कोहली से की गई है। पाकिस्तान के कोच का कहना है कि ये प्लेयर उन्हें विराट कोहली की याद दिलाता है।

babar-azam-awarded-man-of-the-match

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने टीम के नए प्लेयर बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की है। कोच ने गुरूवार को कहा कि 22 साल के आजम में उन्हें इसी उम्र के समय के यंग प्लेयर विराट कोहली दिखते हैं। बाबर आजम ने अभी पाकिस्तान की तरफ से केवल 3 टेस्ट खेले हैं। न्यू जीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा, पर आजम ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। आजम ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी।

India’s cricket player Virat Kohli smiles during a press conference ahead of the Asia Cup tournament in Dhaka, Bangladesh, Tuesday, Feb. 23, 2016. India will play with Bangladesh in the opening match of the five nations Twenty20 cricket event that begins Wednesday. (AP Photo/A.M. Ahad)

पाकिस्तान की तरफ से खेले गए 18 वन-डे मैचों में बाबर आजम ने 3 शतक लगाए हैं। बाबर ने इस साल की शुरुआत में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार तीन मैचों में 3 शतक लगाए। कोच मिकी आर्थर ने कहा कि वैसे तो यह प्रशंसा थोड़ी अधिक है लेकिन सही है। कोच ने कहा, ’इस उम्र में कोहली जैसे थे, आजम भी वैसे ही लगते हैं।’

कोच मिकी आर्थर की तारीफ ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान ने न्यू जीलैंडं के खिलाफ हालिया सीरीज 2-0 से गंवा दी है। हालांकि पाकिस्तान ने हार के बावजूद टीम में कोई परविर्तन नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू जीलैंड वाली ही 16 खिलाड़ियों की टीम उतारी जानी है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories