Thursday, August 31st, 2017
Flash

लखनऊ में मेट्रो का ट्रायल, अखिलेश ने दिखाई हरी झंडी केंद्र पर साधा निशाना




Politics

akhilesh-yadav-metro

भारत में इंडियन रेल्वे का जाल तो पूरे देश में बिछा हुआ है लेकिन मेट्रो रेल सभी जगह नहीं है। ऐसे में गुरूवार को लखनऊ में मेट्रो की शुरूआत की गई। लखनऊ मेट्रो को गुरुवार को अखिलेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रांसपोर्ट नगर से मवैया तक मेट्रो का ट्रायल रन किया गया।

अखिलेश ने कहा, “नेताजी ने यहां आकर सम्मान बढ़ाया है। समाजवादियों ने मिसाल पेश की कि कम समय में बेहतर काम कैसे किया जाता है।“ अखिलेश ने कहा, “समाजवादियों ने जो कहा, वो किया। मैनिफेस्टो में लखनऊ मेट्रो नहीं था, लेकिन फिर भी हमने इसे पूरा किया।“ बता दें कि ट्रेन को दो महिला ड्राइवर प्राची और प्रतिभा ने चलाया। दोनों ट्रेन ऑपरेटर्स ने बीटेक किया है। प्रतिभा इलाहाबाद की हैं जबकि प्राची मिर्जापुर से हैं। मेट्रो के लिए 97 ड्राइवर हैं, जिसमें 21 महिला हैं।

मुलायम ने कहा, “मुझे खुशी है कि जो मेट्रो का समय दिया गया था, उस समय में ये पूरा हुआ। सपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। ये एतिहासिक मौका है। आने वाले चुनाव में हमें जिताएं, ताकि जो और वादे हमने किए हैं, उसके पूरा कर सकें। ये एतिहासिक दिन है। यूपी में 11 लाख बेरोजगार हैं। उन्हें रोजगार देना है।“

akhilesh-mulauyam

यूपी में जो काम हुआ पूरे देश में नहीं हुआ
मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव तथा समाजवादी सरकार के काम को लेकर कहा कि ‘‘मैंने लोकसभा में भी कहा कि जो काम यूपी में हो रहा है, वो पूरे देश में नहीं हुआ है। हमने गरीबों, किसानों, मजदूरों के लिए काम किया। सीएम के साथ अनुभवी मंत्री काम कर रहे हैं। सीएम के काम की हर जगह तारीफ हो रही है।’’

सेना को छूट देने पर खत्म हो जाएगा पाकिस्तान
मुलायम ने कहा, “दुनिया की सबसे बहादुर सेना हिंदुस्तान की है, लेकिन फिर भी बॉर्डर पर जवान शहीद हो रहे हैं। दुख होता है। एटम बम की धमकी दी जा रही है तो क्घ्या हमारे पास एटम बम नहीं है, लेकिन सपा युद्ध के पक्ष में नहीं है। सेना को छूट दे दी जाए तो पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। मैंने जवानों के साथ लद्दाख में रात बिताई है, मुझे मालूम है कि कितनी कठिनाई होती है।“

अखिलेश यादव ने क्या कहा?
इस मौके पर अखिलेश ने कहा, “यूपी की जनता को बधाई देना चाहता हूं। नेताजी ने चुनौती रखी थी कि समय में ये काम पूरा हो। एमडी केशव कुमार को बधाई, जिनकी वजह से ये संभव हो सका। मेट्रो मैन श्रीधरन को भी धन्यवाद, उन्होंने हमें गाइड किया। गाजियाबाद में मेट्रो का काम शुरू किया है। कानपुर में भी मेट्रो शुरू होगी।“

सबसे कम समय में बनी लखनऊ मेट्रो- श्रीधरन
लखनऊ मेट्रो के चीफ एडवाइजर ई श्रीधरन ने बताया कि लखनऊ मेट्रो 2 साल 2 महीने में बनकर तैयार हुई है। वहीं, दिल्ली मेट्रो को सरकार ने 10 साल का समय दिया था, लेकिन दिल्ली मेट्रो ने सफर की शुरुआत करने में 7 साल लगा दिए। श्रीधरन के मुताबिक, इस समय देशभर में 12 प्रदेशों में मेट्रो चल रही है, जिसमें लखनऊ मेट्रो सबसे कम समय में बनकर तैयार हुई और चलना शुरू किया।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

test

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories