Tuesday, August 15th, 2017
Flash

Indian Captain मिताली राज बनी सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला




Sports

mitali-women-cricket-captain

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज वुमेंस वर्ल्ड कप- 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 रन का स्कोर करते ही महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। यह बेहद गर्व की बात है कि अब सबसे ज्यादा रन और सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर हैं। इससे पहले गेंदबाजी के इस पायदान पर झूलन गोस्वामी थे। आज आपको बताते है सबसे अधिक रन बनाने वाली टॉप-5 महिला बल्लेबाजों के बारे में-

1. मिताली राज 

Bengaluru: Indian Woman's Cricket Team captain Mithali Raj speaks during a press conference in Bengaluru on Wednesday. PTI Photo by Shailendra Bhojak(PTI3_9_2016_000189B)

मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर,राजस्थान में हुआ था। वह भरतनाट्यम में भी ट्रनिंग प्राप्त कर चुकी है। वह बचपन से ही क्रिकेट में माहीर थी पर उन्हें क्रिकेट और भरतनाट्यम में से एक को चुनना था और उन्होंने क्रिकेट को चुना। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने लगातार 7 अर्धशतक जड़कर रिकार्ड कायम किया है। सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मिताली पहले स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने 183 वनडे मैचों की 162 पारियों में 48 बार नाबाद रहते हुए 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 (नाबाद) रहा। मिताली ने 51.81 की औसत से 48 अर्धशतक और 5 शतक जड़े हैं।

2.चार्लोट एडवर्ड्स

Charlotte-Edwards

दाएं हाथ की बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स अकेली इंग्लैंड की पुरूष या महिला में 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाडी है और महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा थी। एडवर्ड ने 16 साल की उम्र में 1995 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया। एडवर्ड 20 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले और 10 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए. एडवर्ड को देखकर कई महिलाओं ने हाथ में बल्ला और गेंद के पकड़ा और क्रिकेट से जुडी। चार्लट ने 191 मैचों में 23 बार नाबाद रहते हुए 5992 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक समेत 46 अर्धशतक जड़े। साथ ही 173 (नाबाद) का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया। वह सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

3.बेलिंडा क्लार्क

SYDNEY, AUSTRALIA - JANUARY 23: Meg Lanning poses after winning the Belinda Clark Award during the 2017 Allan Border Medal at The Star on January 23, 2017 in Sydney, Australia. (Photo by Mark Metcalfe/Getty Images)

एक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व महिला क्रिकेट खिलाड़ी है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1990 के दशक में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच और टेस्ट क्रिकेट मैच खेला करती थी।ऑस्ट्रेलिया की धुरंधर बल्लेबाज बेलिंडा ने 1991. 2005 के दौरान 118 मैचों की 114 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए 4844 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 229 (नाबाद) रहा। वह सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर करने वाली महिला बल्लेबाज भी हैं। बेलिंडा ने 47.49 की औसत से 5 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं।

4. कैरन रॉल्टन

karen_rolton_2017070611103833_650x

रॉल्टन हाल ऑफ फेम पाने वाली 81वीं खिलाड़ी हैं। वह इस सम्मान से नवाजी जाने वाली छठी महिला खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैरन का करियर 1995. 2009 के बीच का रहा। इस दौरान उन्होंने 141 मैचों में 48.14 की औसत से 4814 रन बनाए। कैरेन ने 8 शतक समेत 33 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 145 रन रहा।

5. क्लैरी टेलर- इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर क्लैरी ने 1998 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी, जबकि 2011 में क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया। उन्होंने इस दौरान 126 मैच खेले, जिनकी 120 पारियों में क्लैरी ने 18 बार नाबाद रहते हुए 4104 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 शतक समेत 23 अर्धशतक भी जड़े। सर्वश्रेष्ठ स्कोर -156 (नाबाद)।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories