page level


Tuesday, January 30th, 2018 03:02 PM
Flash

दिल्ली में छाया जहरीला “स्मॉग”, IMA ने सरकार से की स्कूल बंद कराने की मांग..




दिल्ली में छाया जहरीला “स्मॉग”, IMA ने सरकार से की स्कूल बंद कराने की मांग..Health & Food

Sponsored




दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है, ये तो पता था, लेकिन अब दिल्ली की हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि यहां अब एयरलॉक की स्थिति बनने जा रही है। दरअसल, मंगलवार की सुबह यहां काफी स्मॉग देखा गया, हालात ये रहे कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया खबरों के अनुसार ये स्थिति फिलहाल दो दिनों तक बनी रहेगी। इस बात की चिंता व्यक्त करते हुए इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक खत लिखकर एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन को कैंसल कराने का सुझाव दे दिया है। वहीं आईएमए ने दिल्ली के स्कूलों से भी कहा है कि वह कुछ दिनों तक बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी न कराएं। साथ ही दिल्ली सरकार से दो दिन तक स्कूल बंद करने की भी सिफारिश की है। इस खत के मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया से दिल्ली के स्कूल बंद करने पर विचार किया है।

Smog in Delhi,Air pollution in Delhi,Poisoned smog,IMA,Children and elderly affected

Smog Hits Delhi|Air Pollution in Delhi|Poisoned smog in Delhi

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली गैस चैंबर बन चुका है। हर बार इस समय ऐसा ही होता है। अन्य राज्यों में पुआल जलने की समस्या का समाधान अब ढूंढना ही होगा।

वहीं इन सबके बीच अब एयरटेल ने भी हाफ मैरेथन की स्पॉन्सरशिप वापस लेने की बात कही है। इसके पीछे कारण दिल्ली का प्रदूषण है। कंपनी क कहना है कि जब तक दिल्ली की हवा प्रदूषित रहेगी, मैराथन होना मुश्किल होगा। ऐसे में बेहतर है कि सरकार पहले प्रदूषण को रोकने का काम करे।

सुबह दौडऩा यानि हार्ट अटैक या अस्थमा….

आईएमए के अध्यक्ष डॉ.केके अग्रवाल ने भी मैराथन रोकने की अपील करते हुए स्मॉग के कई नुकसान बताए हैं। उन्होंने बताया है कि सुबह-सुबह दौडऩे से सांस और फेफड़े की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को नुकसान हो सकता है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इस दौरान सुबह के समय सांस लेने से लोगों को बीपी, हार्ट अटैक या स्ट्रोक तक हो सकता है। उन्होंने बताया है कि एयर क्वालिटी इंडैक्स कुछ इलाकों में तो 300 के पार चला गया है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है।

Smog in Delhi,Air pollution in Delhi,Poisoned smog,IMA,Children and elderly affected

Smog Hits Delhi|Air Pollution in Delhi|Poisoned smog in Delhi

जवानों को बांटे गए 9 हजार मास्क-

दिल्ली में स्मॉर्ग के चलते जहां लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं सीआईएसआर ने भी सड़क पर खड़े रहने वाले अपने जवानों को भी 9 हजार मास्क बाटें हैं। इस संबंध में आज एनजीटी ने भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। एनजीटी ने सरकार से सवाल किया है कि क्या आपको अंदाजा भी है कि बच्चे हवा में सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। अभी तक आपने हेलीकॉप्टर से छिड़काव क्यों नहीं कराया है। किस बात का इंतजार कर रहे हैं।

स्मॉग से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां-

– स्मॉग के समय बिल्कुल बाहर न निकलें। अगर आप बीमार हैं, तो बिल्कुल भी बाहर नहीं निकलें।
– सुबह के समय बहुत स्मॉग होता है। लेकिन अगर आपकी मजबूरी है तो ऐसे में मास्क का इस्तेमाल करें।
– सर्दियों में लोग पानी बहुत कम पीते हैं, लेकिन इन दिनों कम से कम दिनभर में 4 लीटर पानी जरूर पीएं।
– बाहर से आने के बाद एक बार मुंह को गुनगुने पानी से जरूर धो लें।

Smog in Delhi,Air pollution in Delhi,Poisoned smog,IMA,Children and elderly affected

Smog Hits Delhi|Air Pollution in Delhi|Poisoned smog in Delhi

जानिए कैसे बनता है ये स्मॉग-

जब फैक्ट्री और वाहनों के धुएं से निकलने वाली खतरनाक गैसेज जैसे कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन, सल्फर जब ठंड में कोहरे के संपर्क में आती हैं, तो स्मॉग बनता है। धुएं और धुंध् का ये जहरीला मिश्रण लोगों की जान तक ले सकता है। तेज हवा और बारिश के बाद ही इसका असर धीरे-धीरे खत्म होता है।

दिल्ली का प्रदूषण कम कर रहा है लोगों की जिन्दगी के छह साल

प्रदूषण से होने वाली मौतों में भारत नंबर वन, चीन है दूसरे स्थान पर

ध्वनि प्रदूषण में मुंबई टॉप पर, चौथे नंबर पर दिल्ली, तेज आवाज से लोगों में बढ़ रहा गुस्सा

2040 तक वायु प्रदूषण से रोज मरेंगे 2,500 लोग, एक रिपोर्ट ने किया खुलासा

Sponsored






Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें


Select Categories