Wednesday, August 30th, 2017
Flash

मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ छेड़ी बहस, कहा जेल में नहीं , तो क्या अपराधी नहीं




Politics

kapil-mishra_650x400_71494571742

दिल्ली की आम आदमी पार्टी से बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ नई बहस छेड़ दी है। मिश्रा ने कहा कि अब केजरीवाल कह रहे हैं कि मैं भ्रष्ट होता तो जेल में होता। जेल में नहीं हूं , इसका मतलब अपराधी नहीं हूं। इस बात पर अब कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि केजरीवाल न सबूतों पर बोले, न हवाला कारोबार के आरोपों पर बोले, न ही कालेधन के दस्तावेजों पर उन्होंने कुछ कहा । उन्होंने तो अपने सगे-संबंधियों के भ्रष्टाचार तक पर कुछ नहीं कहा और न ही पार्टी के नेताओं के विदेशी दौरे पर कुछ कहा। उन्होंने इस बहस को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये हैं नए केजरीवाल। कपिल ने कहा कि जेल में तो शीला दीक्षित भी नहीं हैं। सुरेश कलमाड़ी भी नहीं हैं, रेड्डी भी नहीं है और न ही दाउद जेल में हैं।

उन्होंने कहा कि नए केजरीवाल के हिसाब से तो कॉमनवेल्थ घोटाला, टूजी घोटाला कोयला घोटाला कोई घोटाला ही नहीं हुआ। मिश्रा ने कहा कि इन अपराधों के अपराधी तो बाहर हैं और वह ईमानदार हैं। उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल का नया अवतार है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories