Friday, September 1st, 2017 17:53:41
Flash

डोनॉल्ड ट्रम्प का मुखौटा लगाकर इटली में करते थे नाजायज काम




डोनॉल्ड ट्रम्प का मुखौटा लगाकर इटली में करते थे नाजायज कामWorld

Sponsored




अमेरिका एक काफी विकसित देश, और डोनॉल्ड ट्रम्प वहां के काफी चर्चित वर्तमान राष्ट्रपति। किसी को डोनॉल्ड ट्रम्प का मुखौटा लगाने की क्या आवश्यकता पड़ सकती है? वो भी अगर ऐसा नाजायज काम हो तो वहां डोनॉल्ड ट्रम्प का मुखौटा क्या मददगार साबित होगा? जी हां, ऐसा प्रश्न घूम रहा है इटली में हुई इस घटना के बाद है, जहां पर पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

ट्रम्प का मुखौटा लगाकर दर्जनों ATM मशीनों पर डाका

एक अंग्रेजी समाचार पत्र ‘डेली मेल’ की वेबसाइट न्यूज़ के अनुसार गिरफ्तार हुए इन दोनो भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प का मुखौटा लगाकर दर्जनों ATM मशीनों पर डाका डाला है। पुलिस के मुताबिक दोनो भाइयों ने हॉलिवुड की फिल्म ‘द जैकल’ से प्रेरित होकर इन लूटों को अंजाम दिया है।

मुखौटा पहनकर यूँ देते थे लूट को अंजाम

इस अंग्रेजी समाचार पत्र ‘डेली मेल’ की वेबसाइट के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि उक्त दोनो भाइयों ने इटली के उत्तरी शहर तूरिन में स्थित ATM मशीनों को अपना निशाना बनाया था। मशीनों के कैबिन में लगे CCTV कैमरों से पता चला कि एक भाई ने ट्रम्प का मुखौटा पहनकर कैमरे को बंद किया और बाद में हल्का ब्लास्ट करके मशीन के कैश चेंबर को तोड़ा। दोनो भाइयों में से एक की उम्र 26 साल और दूसरे की 30 साल बताई जा रही है, पुलिस ने दोनो भाइयों से लूट में इस्तेमाल होने वाला दूसरा सामान भी जब्त किया है। लूट को अंजाम देने के लिए ATM मशीन तोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजारों के साथ डोनाल्ड ट्रंप के मुखौटे भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा लूटा गया कैश भी जब्त किया गया है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories