Thursday, September 21st, 2017 20:37:25
Flash

Youtube पर बनी सबकी फेवरेट, Young Girls में है इनके टिप्स का क्रेज




Fashion

Youtube makeup star

You tube पर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है, और अब तो हर सब्जेक्ट पर ढेरों चैनल हैं। ऐसे ही you tube पर एक कम्युनिटी है ब्यूटी और स्किन केयर चैनलों की, जिसमें कई चैनल हैं। कुछ बहुत जाने पहचाने, तो कुछ अभी अपनी पहचान बनाने में लगे हैं। ऐसी ही भारत की कुछ खूबसूरत और हुनरमंद महिलायें हैं जो लोगों को अपने हुनर की पहचान करा रही हैं, और खूबसूरत होने के उपाय बता रही हैं, अपने you tube चैनल के ज़रिये।

इनमे कुछ बहुत ही फेमस नाम है:

श्रुति अर्जुन आनंद-  श्रुति अर्जुन आनंद अपने हिंदी ब्यूटी ब्लॉग से लगातार लोगो से जुड़ी रहती हैं और वो लोगो को बहुत ही सरल और कम खर्च वाले ब्यूटी उपाय बताती हैं, जो त्वचा और बालों को संवारने में उपयोगी होते हैं श्रुति अपने चैनल पर हिना बेस हेयर पैक के बारे में और एशियन स्किन के हिसाब से कौन सा मेकअप सही रहेगा वह भी सिखाती हैं श्रुति अपने चैनल से हर महीने कई हजार लोगो तक पहुंचती हैं और you tube पर इनके 700000 से भी ज्यादा सबस्क्राइबर हैं और इनकी कमाई भी लाखो में है

हिमानी हिमानी you tube पर अपने मेकअप, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास के ट्युटोरियल के लिए जानी जाती हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि हिमानी अपने सारे ब्लॉग हिंदी में करती हैं । you tube पर इनके 150000 से ज्यादा सबस्क्राइबर  हैं

श्रेया जैन  श्रेया जैन एक उभरता हुआ सितारा हैं you tube चैनल की दुनिया में और इनके चैनल पर 40000 से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जो इनके दिए टिप्स को पसंद करते हैं। श्रेया एक ब्यूटी और फैशन ब्लोगर हैं. इन्होने सबसे पहले अपने ज्वेलरी के पैशन को you tube के जरिये लोगो से साँझा किया था, लेकिन फिर ब्यूटी और फैशन की ओर रुख कर लिया। इनके ट्युटोरियल बहुत ही सरल होते हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है।

ज्योति-  ज्योति ब्यूटी को लेकर अपनी क्रेजीनेस के लिए “ब्यूटी क्रेजी मॉम” के नाम से मशहूर हैं you tube पर, और इन्हें “JO” नाम से भी पहचाना जाता है. ज्योति को प्राकृतिक और शुद्ध  पारंपरिक भारतीय प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना बहुत पसंद है और वो अपने you tube चैनल पर इन प्रोडक्ट्स से बने हेयर और स्किन मास्क बनाती हैं जो बहुत फायदेमंद साबित होते हैं

कोमल- दिल्ली की फैशन ब्लोगर हैं जो रोजाना किये जाने वाले मेकअप और त्वचा एवं बालों की देखभाल से सम्बंधित उपाय बताती हैं। और साथ ही सेहतमंद खाने की रेसिपी और मोटिवेशनल वीडियो भी डालती हैं। कोमल की दिल जीत लेने वाली आवाज उनके चैनल से जुड़े लोगो को सुकून देती है कोमल के you tube पर 65000 से ज्यादा सबस्क्राइबर है

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories