Tuesday, September 19th, 2017 17:28:25
Flash

बिजनेस वुमन बनना चाहती थी ‘हिटलर दीदी’, संध्या के सूरज से लगा बैठी दिल




बिजनेस वुमन बनना चाहती थी ‘हिटलर दीदी’, संध्या के सूरज से लगा बैठी दिलEntertainment

Sponsored




‘मिले जब हम तुम’ से ‘हिटलर दीदी’ के रूप में इंडियन टेलीविज़न में अपनी पहचान बनाने वाली ‘रति पांडेय’ इस वक्त टेलीविज़न से जरूर गायब हैं लेकिन उनके द्वारा निभाये गए केरेक्टर आज भी सबको याद है। किस तरह से उनकी चुलबुली हरकत, बात-बात पर भिड़ जाना और अपनी सीधी चश्मीश बहन को लड़कों से दूर रखना ये सब उनके केरेक्टर पर बिल्कुल फिट करता था। इस सीरियल के बाद भी रति ने कई सीरियल किए है पर फैन्स की बीच उनकी पहचान नूपुर भूषण से ही बनी हैं। आप सोच रहे होंगे कि आज नूपुर भूषण कहां से याद आ गई तो आपको बता दे कि आज उनका बर्थ डे है और आज वह 35 साल की हो गई हैं। तो चलिए आपको बताते है नूपुर भूषण यानी रति पांडेय के बारे में –

असम से मुम्बई तक का सफर

कॉमर्स की स्टूडेंट रति एक कामयाब बिजनेस वुमन बनना चाहती थी लेकिन इस बिजनेस वुमन बनने के सपने के साथ उनके दिल में एक और सपना पल रहा था, अभिनय की दुनिया में जलवा दिखाने का सपना। रति की किस्मत उसे अभिनय की दुनिया में खींच ले आई और आज वह टीवी जगत का जाना पहचाना चेहरा बन गई। पिता के सरकारी नौकरी में होने के कारण असम की रति का बचपन पटना और दिल्ली में गुजरा। एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने के लिए रति ने मुम्बई की ओर रुख कर लिया।

इंडियन टेलीविज़न में रति की बड़ी शुरूआत जी टीवी के हर घर कुछ कहता है से हुई। इस सीरियल में रति को लीड रोल निभाने का मौका मिला था। इसके बाद उन्हें लगातार अच्छे सीरियल में रोल मिलते गए। स्टार वन पर प्रसारित होने वाले शो ‘मिले जब हम तुम’ से उन्हें असली पहचान मिली। इसके बाद ‘हिटलर दीदी’ में भी रति पांडेय लीड रोल में नज़र आई थी। जहां उन्होंने अपने अभिनय का जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

रियलिटी शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं

टेलीविज़न जगत में अपने अलग पहचान बनाने में सफल रति कई रियलिटी  शो में भी नज़र आ चुकी है। रति जी सिनेस्टार की खोज और 2009 में स्टार वन पर आने वाले शो ‘लाफ्टर के फटके’ में दिखी थी। एनडीटीवी पर आने वाले डांस शो ‘नचले वे विद सरोज खान’ का भी हिस्सा रहीं थी। रति इसके अलावा सब टीवी पर आने वाले शो ‘मूवर एण्ड शेकर’, सोनी टीवी के ‘कॉमेडी सर्कस’, जी टीवी के ‘रिश्तों के अंताक्षरी’, और ‘सी.आई.डी.’ शो में भी नज़र आ चुकी हैं।

प्रेम प्रसंग भी रहा चर्चा में

रति का प्रेम प्रसंग भी एक समय काफी चर्चा में रहा था। छोटे पर्दे के अनस राशिद कहे या दिया और बाती के सूरज उनके साथ रति के प्रेम प्रसंग के चर्चे काफी रहे थे मगर यह जोड़ी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी। इसके बाद राशिद ने खुद मीडिया में इस रिश्ते से खुले तौर पर मना कर दिया कि हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है। उनके कथित बॉयफ्रेंड ने टीवी जगत की ही किसी दूसरी कलाकार के साथ शादी की बात भी कहीं थी। आपको बता दें कि अनस की शादी भी हाल ही में 10 सितंबर, 2017 को चंडीगढ़ की हिना इकबाल से हो चुकी है।

इन अवॉर्ड से नावाजी जा चुकी हैं रति

2008 में जी रिश्ते अवार्ड में ‘हर घर कुछ कहता हैं’ के लिए फेवरेट पत्नी और फेवरेट बहू के लिए नॉमिनेट की जा चुकी हैं। 2011 में जी रिश्ते अवॉर्ड में फेवरेट नया सदस्य अवार्ड से नवाजी गई थी इसके साथ ही जी रिश्ते अवार्ड के कई पुरस्कार इनकी झोली में आ चुके हैं। 2009 में ‘मिले जब हम तुम’ के लिए रति को यंग अचीवर अवार्ड मिला था। 2011 में ‘हिटलर दीदी’ के लिए फेवरेट बहन और फेवरेट नई जोड़ी श्रेणी में जी रिश्ते अवार्ड मिला था। 2012 में इंडियन टेलीविजन अकादमी अवार्ड में महिला श्रेणी में ग्रेट परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से नवाजी गई थीं। 2012 में ही जी रिश्ते अवार्ड में फेवरेट बेटी का पुरस्कार भी मिला था।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories