Tuesday, September 19th, 2017 18:13:38
Flash

22.56 MP कैमरे के साथ लॉन्च किया Xiamoi mi note 2




Auto & Technology

mi note 2

सूत्रों के मुताबिक कल शाओमी मी 6 का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर सकती है परंतु कंपनी ने सबको चौंकातें हुए मी नोट 2 के स्पेशल एडीशन को लॉन्च कर दिया। इस नए मॉडल में 6 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी का ऑप्शन है। इससे पहले कंपनी 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मैमोरी ऑप्शन में पेश की थी। इसकी कीमत 33, 695 रूपये है।

इस फोन में स्पेशल फिचर्स हैं ये-

स्क्रीन साइज- 5.7 इंच ओएलईडी डिसप्ले
कैमरा- 22.56 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। साथ ही दोनों कैमरे ऑटोफोकस फीचर्स से लैस हैं।
प्रोसेसर- 2.35 गीगाहट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (क्वालकॉम स्नैपडै्रगन 821 चिपसेट)
मैमोरी- 128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो
कनेक्टिविटी- जीपीएस, एनएफसी, ग्लोबल 4जी एलटीई और वाईफाई है।

  • फोन की स्क्रीन को सनलाइट डिसप्ले प्रो तकनीक से लैस किया गया है मतलब आप धूप में भी सपष्ट देख सकते हैं।
  • पावर बैकअप के लिए 4070 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट है।
  • यह फोन वीआर कंटेंट भी सपोर्ट करेगा।

13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस हैं ये 10 स्मार्टफोन, कीमत 7000 रूपए
मोबाइल से परमानेंट डिलीट हो गई हैं फोटोज़? ऐसे करें रिकवर

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories