Thursday, August 31st, 2017
Flash

बॉलीवुड स्टार जिन्होंने आज भी जिंदा रखा है, माइकल जैक्‍सन को?




Entertainment

MJ

आज पूरे नौ साल हो चुके हैं “द किंग ऑफ़ पॉप” माइकल जैक्‍सन को, इस दुनिया को अलविदा कहे हुए लेकिन आज भी दुनिया के हर हिस्से में संगीत और डांस प्रेमियों को माइकल जैक्‍सन वैसे ही प्राभावित करते हैं जैसे वो अपने स्टेज परफॉरमेंस से करते थे। आज माइकल जैक्‍सन इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह अपने पीछे अपने बेमिसाल पॉप संगीत, और शानदार डांस के अलग अलग रूपों के साथ, पागलपन की हद तक उन्हें चाहने वाले फैन्स को अपनी विरासत के तौर पर छोड़ गए हैं

माइकल जब परफॉर्म करते थे, तो उनका संगीत सुन कर और डांस देख कर लोग ख़ुशी के मारे पागल हो जाते थे, और इस हद तक, कि वो रोने लगते और अपने होश खो बैठते थे पूरी दुनिया में यह पागलपन था, वो भी करोड़ों लोगो में और आज भी है। भारत में जब माइकल जैक्‍सन अपनी प्रस्तुति देने आए तो, लाखो लोगो का हुजूम उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर जमा हुआ था और उनके होटल के पूरे रास्ते और होटल के बाहर उनके चाहने वालो की इतनी भीड़ थी जैसे मानो पूरा मुंबई एक जगह सिमट गया हो

जैक्‍सन के पूरे भारत में लाखो फैन्स हैं और हिंदी फिल्म जगत भी इससे अछूता नहीं है, यहाँ के जाने माने नाम   माइकल जैक्‍सन के दीवाने हैं और कुछ ने तो उन्हें अपनी रगों में बसाया है और उनका डांस माइकल जैक्‍सन से प्रभावित है। ऐसा कह सकते हैं कि ये सितारे माइकल जैक्‍सन को आज भी जिन्दा रखे हुए हैं और पूरी तरह उनको जीते हैं  

कौन हैं वो सितारे आइये जानते हैं:-

Prabhu_Deva.

प्रभु देवा- प्रभु देवा भारत में एक ऐसा नाम हैं जिन्हें डांस का देवता कहा जाता है, और उनसे ही नए डांसर्स सीखने की कोशिश करते हैं, लेकिन प्रभु देवा खुद को माइकल जैक्‍सन का सबसे बड़ा फैन मानते हैं और कहते हैं कि वो MJ से सीखते हैं। डांस के लिए पागलपन और दीवानापन MJ से ही आया है। प्रभु देवा ने अपनी कई फिल्मों की कोरयोग्राफी में माइकल जैक्‍सन के मून वाक, ब्रेक डांस, के स्टेप्स इस्तेमाल किये हैं और हमेशा अपनी परफॉरमेंस से प्रभु देवा, माइकल जैक्‍सन को ट्रिब्यूट देते रहते हैं

remo disuja

रेमो डिसूजा- रेमो डिसूजा हिंदी फिल्म जगत में अपने डांस और कोरयोग्राफी के लिए प्रसिद्ध हैं। रेमो अब डांस पर बनी अपनी फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं। रेमो डिसूजा माइकल जैक्‍सन को डांस और म्यूजिक का भगवान मानते हैं। रेमो के डांस का अंदाज MJ से बहुत प्रभावित रहता है और वह ऐसा मानते भी हैं और अपना ट्रिब्यूट देना नहीं भूलते। माइकल जैक्‍सन का “थ्रिलर” सॉंग रेमो डिसूजा का सबसे पसंदीदा है। और इसके पीछे का कारण यह है कि रेमो ने पहली बार इसी गाने को परफॉर्म करते हुए MJ को देखा था और उनके दीवाने हो गए थे।

hritik roshan

ऋतिक रोशन- फिल्म जगत का चमकता सितारा हैं ऋतिक रोशन, जो अपने बेहद शानदार डांस और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, वो भी माइकल जैक्‍सन के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने अपने एक गाने “बैंग-बैंग” में MJ के सबसे प्रसिद्ध मूव का इस्तेमाल किया और माइकल जैक्‍सन को ट्रिब्यूट दिया

tiger shroff

टाइगर श्राफ- अपने हैरतअंगेज डांसिंग के लिए फिल्म जगत और देश में नाम कमा रहे टाइगर श्राफ खुद को पूरी तरह से माइकल जैक्‍सन को समर्पित मानते हैं और उनका डांसिंग स्टाइल MJ से प्रभावित रहता है। अपनी पहली फिल्म हीरोपंती में अपने डांस का हुनर दिखा कर सबको चौका कर रख दिया था टाइगर श्राफ ने, वो मानते हैं कि उनके डांसर बनने के पीछे माइकल जैक्‍सन से मिली प्रेरणा ही है। अपनी आने वाली प्रस्तुति मुन्ना माइकल से टाइगर, माइकल जैक्‍सन को अपना ट्रिब्यूट देंगे

shahid kapoor

शाहिद कपूर- अपनी शानदार डांसिंग तकनीक और बीट पर मजबूत पकड़ के लिए पहचानें जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर भी माइकल जैक्‍सन के बहुत बड़े फैन हैं। शाहिद ने भी अपनी डांसिंग फिल्म “चांस पे डांस” में माइकल जैक्‍सन के डांसिंग मूव्स इस्तेमाल किये हैंएक अवार्ड फंक्शन में भी वह MJ के डांस को परफॉर्म करके अपना ट्रिब्यूट दे चुके हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories