Wednesday, September 20th, 2017 17:58:58
Flash

बिना पैसों के शुरू करें ये 5 काम, खोलें कमाई के रास्ते




बिना पैसों के शुरू करें ये 5 काम, खोलें कमाई के रास्तेBusiness

Sponsored




इस वक़्त हर व्यक्ति एक अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहता है | जिसके लिए वह हर संभव से संभव प्रयास करता है, लेकिन आखिरी में पैसो की कमी की वजह से उस बिजनेस को बरकरार नही रख पता है और निराश हो जाता है | पैसा किसी भी बिजनेस की बुनियादी जरूरत है |  हम यहां आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे जिसमें पैसों की जरूरत बेहद मामूली है या फिर ना के बराबर है और इन बिजनेस आइडिया से आप हजारों लाखों की कमाई कर भी कर सकते हैं। आप इस बिजनेस को फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम शुरु कर सकते हैं।

स्टार्टअप इंस्ट्रक्टर :-

बिना किसी निवेश के ज्यादा फ़ायदा देने वाला है, यह बिजनेस आईडिया | यदि आपको कई वर्षों से व्यापार करने का अनुभव है तो आप इसे भी एक बिजनेस आइडिया की तरह उपयोग में ला सकते हैं। इस बिजनेस के लिए पर्याप्त ज्ञान और किसी विशेष फील्ड में कौशल की आवश्यकता होती है जिसकी सहायता से दूसरों की मदद की जा सके।

यूट्यूब वीडियो चैनल :-

यूट्यूब या फेसबुक इन दिनों टॉप पर चल रहे है, जहाँ से आप ज्ञान के साथ साथ पैसा भी कमा सकते है | जहाँ पर साइन अप करने के लिए किसी कौशल की आवश्यकता नहीं होती। एक बार जब आप अपना वीडियो चैनल बना लेते हैं फिर आप किसी भी विषय पर अपना ब्लॉग लिख सकते हैं साथ ही विडियो भी बना सकते है | आजकल गेम ब्लॉगिंग बहुत लोकप्रिय है। यदि आप फीफा या क्लैश रोयाल जैसे गेम खेलते हैं तो यह आपके पैसे कमाने का जरिया बन सकता है।

इवेंट मैनेजमेंट :-

किसी इवेंट मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन करना आपके लिए अच्छा है लेकिन यह आवश्यक नहीं है। इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में आपके ग्राहक कंपनियां, इंस्टीट्यूट, कपल्स, धार्मिक संस्थान, राजनीतिक नेता, एनजीओ आदि होते हैं। जिसके लिए बहुत ही अधिकारपूर्ण और प्लानिंग स्किल्स की आवश्यकता होती है।

ऑफिस सप्लाइज :-

ऑफिस सप्लाइज़ बिजनेस को आप अपने घर से प्रारंभ कर सकते हैं। स्कूल, इंस्टीट्यूट और ऑफिस इस बिजनेस के मुख्य ग्राहक होते हैं। ऑफिस सप्लाइज बिजनेस के लिए बातचीत के कौशल और इन्वेंटरी मैनेजमेंट के कौशल की आवश्यकता होती है। साथ ही यह बहुत फायदेमंद बिजनेस है |

रियल एस्टेट :-

रियल एस्टेट बिजनेस को आप अपनी स्थानीय संपत्ति के साथ भी शुरु कर सकते हैं।यह एक एक फायदा पहुंचाने वाला बिजनेस है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories